बागेश्वर: अध्यक्ष पद पर नगर पालिका बागेश्वर में 5 ,गरुड़ नगर पंचायत में 3,कपकोट नगर पंचायत में 2 लोगों ने किया नामांकन,सभासद पद पर बागेश्वर से 11 वार्डों में 30,गरुड़ में 18,कपकोट में 16 ने किया नामांकन
नगर पालिका परिषद बागेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 05 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें भाजपा से सुरेश खेतवाल, कांग्रेस से गीता रावल व दीवान सिंह ने सपा से तो कवि जोशी एवं प्रेम कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया। वहीं 11 वार्डों में सभासद पद के लिए कुल 30 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नगर पंचायत गरुड़ से अध्यक्ष पद के लिए ललिता वर्मा बीजेपी,भावना वर्मा कांग्रेस,नीमा वर्मा निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 18 लोगों ने अपना नामांकन किया।
कपकोट नगर पंचायत कपकोट से अध्यक्ष पद के लिए गीता ऐठानी बीजेपी,दना बिष्ट कांग्रेस ने अपना नामांकन किया। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 16 लोगों ने अपना नामांकन किया।