बागेश्वर: 2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को कोतवाली पुलिस टीम व SOG की टीम द्वारा किया गिरफ्तार
बागेश्वर: महज दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मृतका की पड़ोसी भाभी के साथ भी जबरदस्ती डरा धमकाकर अवैध संबंध बनाए गए थे। आरोपी को उसके घर रतबे से गिरफ्तार किया गया।
विगत 18 जून को रतबे गांव से 200 मीटर दूर गधेरे में दो साल की मासूम का शव बरामद हुआ था।
दिनांक 19.06.2022 को वादी निवासी सुरमा बंजाग नेपाल हाल राजस्व क्षेत्र सात रतवे त0 जिला बागेश्वर ने उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 18.06.2022 को समय 14.30 बजे से 16.30 बजे के बीच मैं अपनी बच्ची (उम्र लगभग 02 वर्ष) को घर में सुलाकर मजदूरी करने के लिये गया था तो वापस आने पर कमरे में बच्ची नहीं मिली तो आस पास ढूंढने पर बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूर गधेरे में मिलने पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने सम्बन्धित दाखिल किया । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में FIR NO- 50/2022 धारा – 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना निरीक्षक इन्द्र जीत के सुपुर्द की गयी । घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में अज्ञात अभियुक्त की तलाश व पतारसी- सुरागरसी हेतु कोतवाली बागेश्वर/ SOG दो पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस टीम द्वारा वादी के परिवारजनों, ग्रामीणों व अन्य संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गयी तथा ग्राम प्रधान व अन्य मुखबिरों से लगातार समन्वय स्थापित कर मामले के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी कर भरसक प्रयास किया गया। *दौराने समस्त कार्यवाही व सुरागरसी पतारसी यह प्रकाश में आया कि दिनांक 18.06.2022 को ग्राम रतबे का धीरज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी द्वारा मृतका की पड़ोसी भाभी के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया । उसके उपरान्त मृतका नाबालिग उम्र 02 वर्ष लगभग के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए उसकी हत्या कर शव को गधेरे में फेंक दिया । जिसकी वह चश्मदीद गवाह है जिसके द्वारा दिनांक 25.06.2022 को दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में *FIR No- 54/2022 धारा -376(2 )(N) / 506 भादवि* पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना FIR NO- 50/2022 में धारा 376 (कख) भादवि व 5(ड)/6 पोक्सो अधि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । दिनांक 26.06.2022 को अभियुक्त धीरज तिवारी पुत्र श्री मनोज तिवारी निवासी ग्राम रतबे तहसील व जनपद बागेश्वर को पुलिस टीम द्वारा उसके घर ग्राम रतबे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की गई । पुलिस को मिली इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500/- रुपये की नगद धनराशि से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
कोतवाली पुलिस टीम
- निरीक्षक इन्द्र जीत
- व0उ0नि0 खुशवन्त सिंह
3.उ0नि0 निधि शर्मा
4.उ0नि0 सुरभि राणा - कानि0 202 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी
- कानि0 महेन्द्र सिंह जीना
एस0ओ0जी0 टीम-
- उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला
- कानि0 196 ना0पु0 राजेश भट्ट
- कानि0 111 ना0पु0 सन्तोष राठौर
- कानि0 133 ना0पु0 रमेश गड़िया
- , कानि0 03 ना0पु0 बसन्त पन्त
- कानि0 193 ना0पु0 चंदन कोहली मीडिया सैल