बागेश्वर: पाटली गांव के पास सड़क किनारे कलमठ के नीचे घास पत्तों से छिपायी गयी 20 पेटी बरमूडा रम की 240 बोतल की गयी बरामद

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत गठित आबकारी टीम द्वारा बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर चौगांवछीना रोड पर पाटली गांव के पास सड़क किनारे कलमठ के नीचे घास पत्तों से छिपायी गयी 20 पेटी बरमूडा रम की 240 बोतल बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत लगभग 1,19,880 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि रात्रि का समय होने के कारण कोर्इ भी अभियुक्त पकडा नही गया। अवैध शराब के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के दृष्टिगत आगे भी प्रवर्तन की कार्यवाही जारी रहेगी।

विडियो

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: (बिग न्यूज) कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार,दवा देने के बहाने गया था महिला के घर आरोपी युवक

प्रवर्तन टीम में आबकारी निरीक्षक जगत सिंह, बृजेश जोशी, भुबन चन्द्र डंगवाल, आबकारी सिपाही बलजीत सिंह, पवन कुमार, विजय रातव शामिल थे।  

Ad Ad Ad Ad