बागेश्वर: 24वॉ राज्य स्थापना दिवस जनपद में मनाया गया धूमधाम से,100 फिट ऊंचा तिरंगा भी फहराया गया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
24वॉ राज्य स्थापना दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया गया। प्रात: 07.30 बजे स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडिटों द्वारा तहसील परिसर से पोस्टर व स्लोगनों के साथ रैली निकाली गयी, जो दुगबाजार, सरयू पुल, एसबीआई चौराह, बागनाथ गली से होते हुए नुमाइश खेत में संपन्न हुई। उसके पश्चात प्रात 9 बजे थाने के समीप शहीद पार्क में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अक्षय कोंडे सहित वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

नुमाईशखेत में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, सुरेश गडिया व जिलाधिकारी अनुराधा पाल सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीताकाट व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद सैनिकों की वीरागंना दुर्गा कोरंगा, राधा देवी, सरस्वती देवी व पुष्पा देवी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वीरागंना नंदी वर्मा के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका एवं डॉ पुष्पा कालाकोटी की पुस्तक बागेश्वर एक ऐतिहासिक अध्ययन का विमोचन किया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा विकासपरक योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही संवाद वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित नशा एक अभिशाप और समाधान की संभावनायें पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों, विद्यालयों में आयोजित निबंध, भाषण व चित्रकला, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वंय सहायता समूह, नशा उन्मूलन पर कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों व कार्मिकों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उज्जवला योजना के 50 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व चूल्हे वितरित किए गए। नगर पालिका द्वारा स्थापित 100 फिट ऊंचा तिरंगा फहराया गया।  
कार्यक्रम में संबोधित करते हए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने सभी को स्थापना दिवस की बधार्इ देते हुए कहा कि सरकार जनता के साथ है, जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य गठन के उपरांत राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है तथा सबका साथ सबका विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमें जागरूक होकर अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जागरूक होकर जनता आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद  व राज्य के विकास में सहभागी बनें। 
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधार्इ देते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद प्रदेश का विकास हर क्षेत्र में निरंतर हो रहा है। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की स्थापना में उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीदों व आमजनों के सपनों का प्रदेश बनाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि अगला दशक उत्तरखंड का है। हमारा प्रेदश भारत के अग्रिम पंक्ति में होगा। 
विधायक पार्वती दास व सुरेश गडिया ने राज्य स्थापना दिवस में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, –ढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संरक्षण व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तराखंड को विकल्प रहित संकल्प के मूल उद्देश्य के साथ सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, वरिष्ठ नागरिक दलीप खेतवाल व राज्य आंदोलनकारियों द्वारा भी संबोधित किया गया। 
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जनपदवासियों को बधार्इ दी। उन्होंने कहा हमें उत्तराखंड व जनपद के विकास में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी तभी सर्वागीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमें पहाड़ की परिस्थितियों को देखते हुए विकास कार्य करने होंगे। उन्होंने सभी राज्य आंदोलनकारियों व अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए सुन्दर स्टॉल लगाने के लिए सभी अधिकारियों व स्वंय सहायता समूह को बधार्इ दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बीच सद्भावना वॉलीबॉल मैच खेला गया, जिसमें प्रशासन की टीम विजय रही।  
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फस्र्वाण, महामंत्री संजय परिहार, ज्येष्ठ प्रमुख डॉ हरीश मेहरा, सभासद धीरेन्द्र परिहार, प्रेम सिंह हरडिया, इंद्र सिंह परिहार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, संजय शाह जगाती, भुबन कांडपाल, जयंत सिंह भाकुनी, सुनील शाह, नरेंद्र खेतवाल, गोविन्द सिंह भंडारी, श्रीश कपूर, गंगा सिंह पांगती, हीरा बल्लभ भट्ट, हरीश सोनी, रमेश प्रकाश पर्वतीय, इंद्र सिंह परिहार,  उपजिलाधिकारी मोनिका,  परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,  जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ गीतांजलि बंगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित राज्य आंदोलनकारी, गणमान्य व्यक्ति व जनता मौजूद थी। 
Ad Ad