बागेश्वर: कौसानी में दसवीं हिमालयलैंडस्केप फोटोग्राफी वर्कशॉप के दूसरे दिन देशभर से आए 25 प्रतिभागियों ने एस्ट्रो फोटोग्राफी के गुरु सीखें

ख़बर शेयर करें


15 मार्च , बुरांश रिसोर्ट में दसवीं हिमालयलैंडस्केप फोटोग्राफी वर्कशॉप के दूसरे दिन देशभर से आए 25 प्रतिभागियों ने एस्ट्रो फोटोग्राफी के गुरु सीखें।
शुक्रवार को सुबह 3:00 बजे सभी प्रतिभागियों ने श्री उमेश गोगना जो की सोनी के ब्रांड एंबेसडर है और साथ ही एस्ट्रो फोटोग्राफर के नाम से जाने जाते हैं, के निर्देशन में स्पॉट एस्ट्रो फोटोग्राफी की जो की सुबह 4,30 तक चली।
तदुपरांत सभी प्रतिभागियों ने कौसानी के समीप बिजुरिया गांव का भ्रमण किया एवं वाहा की खूबसूरती अपने अपने कमरे में कैद की बिजुरिया से सेट अन्य गांव में जाकर सभी फोटोग्राफरों ने उत्तराखंड की सभ्यता एवं संस्कृति को समझने का प्रयास किया।
अपराहन 2:00 बजे के बाद श्री गोगना जी द्वारा एस्ट्रो फोटोग्राफी प्रोसेसिंग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया कि किस तरह से फोटोशॉप की मदद से एस्ट्रो फोटोग्राफी की फोटो प्रक्रिया की जाती है
इस शाम इंदौर के प्रख्यात छायाकार श्री गुरूदास दुआ जो की फूड प्रोडक्ट फोटोग्राफी के विशेषज्ञ है उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को किस तरह से फूड प्रोडक्ट फोटोग्राफी की जाती है पर प्रख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने बताया के आजकल तरह-तरह की प्रोडक्ट की फोटोग्राफी हेतु किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इस फोटोग्राफी में भविष्य में करियर की कितनी संभावनाएं है पर प्रख्यान दिया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री कपूर जी ने बताया कि यह वर्कशॉप दिनांक 17 तारीख तक चलेगी और सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग विधाओं पर प्रख्यान एवं स्लाइडऐशो के द्वारा जानकारी दी जाएगी।

Ad Ad