बागेश्वर: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर तहसील सभागार में बैठक हुई आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा, तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुडे लोगों से सुझाव भी लिये गये।

बैठक में तय किया गया कि गणतंत्र दिवस पर प्रात: 06.30 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसमें स्कूली बच्चे, अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। प्रभात फेरी चौक बाजार से बस स्टेशन होते हुए गॉंधी चौक पर गॉंधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर वापस दुगबाजार होते हुए नुमाईशखेत में गॉंधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर समाप्त होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर प्रात: 07.30 बजे भागीरथी बाइपास से आरे तक आरे से डिग्री कालेज गेट तक खेल विभाग के तत्वाधान में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग विभाग को एक एंबुलेंस तथा स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जलसंस्थान को पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था के साथ ही पुलिस विभाग को क्रास कन्ट्री के निर्धारित रूट पर यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए। प्रात: 09.30 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राष्ट्रगान एवं देशभक्ति पर आधारित गीत गाये जायेंगे और संकल्प पढा जायेगा। सभी सरकारी भवनों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी के सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम बोल्टेज के बल्बों का प्रयोग करते हुए कार्यालय भवनों को प्रकाशमान किए जाएंगे। प्रात: 10 बजे पुलिस लाईन में पुलिस परेड आयोजित होगी तथा 11 बजे नुमाईशखेत मैदान में सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। नगरपालिका व जिला पंचायत को 21 से 26 जनवरी तक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए और सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसर में विशेष सफाई अभियान सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी संजय शाह जगाती, दलीप खेतवाल, भुबन काण्डपाल, जयन्त सिंह भाकुनी, इंद्र सिंह परिहार, जयंत भाकुनी, गंगा सिंह पांगती, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, ईई लोनिवि डीएस कुटियाल, सिंचाई केके जोशी, विद्युत मोहम्मद अफजाल,सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, तहसीलदार दीपिका आर्या, तितिक्षा जोशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।