बागेश्वर: 7 चिकित्सा इकाईयों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसखेडा, जाखनैकाना खुमटिया, व आयुष्मान आरोग्य मंदिर फटगली, गुरना, गैराड, उधमस्थल, असों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया

ख़बर शेयर करें

आज दिनाँक 28 सितम्बर 2025 को जनपद के 7 चिकित्सा इकाईयों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसखेडा, जाखनैकाना खुमटिया, व आयुष्मान आरोग्य मंदिर फटगली, गुरना, गैराड, उधमस्थल, असों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों द्वारा शिविरों का उद्घाटन किया गया। शिविरों में कुल 454 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गयी। जिसका विवरण निम्नवत है।

कल दिनांक 29 सितम्बर 2025 को निम्न चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 1 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जेठाई।

2 आयुष्मान आरोग्य मंदिर घटगाड़।

3 आयुष्मान आरोग्य मंदिर फुलवारी गूंठ।

4 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसर।

5 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोराग।

6 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरसिला।

Ad Ad Ad