बागेश्वर:81बटालियन एनसीसी बागेश्वर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर,बाल श्रम ,घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 तथा सड़क सुरक्षा बाल विवाह , भिक्षावृत्ति तथा साइबर क्राइम के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

ख़बर शेयर करें

81बटालियन एनसीसी बागेश्वर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में जारी है शिविर के तीसरे दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीनियर सिविल जज जयंत सिंह ने विविध कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बाल श्रम ,घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 तथा सड़क सुरक्षा संदर्भित जानकारी दी
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेक्टर टी. आर. बगरेठा ने बाल विवाह , भिक्षावृत्ति तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


कैंप कमांडेंट कर्नल वीके उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा की उक्त विषयों की जानकारी ए, बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी , लेफ्टिनेंट मनमोहन रावत, सेकंड ऑफिसर चेतन बोरा, सेकंड ऑफिसर दिगपाल सिंह मेहता, थर्डऑफिसर नेत्र सिंह, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह ,सूबेदार वीर बहादुर सोमयी, सूबेदार चंचल सिंह आदि लोग उपस्थित थे
इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ भिक्षा नहीं- शिक्षा दो ,नारे के साथ जन जागरूकता रैली निकाली


इससे पहले प्रातः कालीन सत्र में पीटी व योग अभ्यास कराया गया।