बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन कपकोट विधानसभा के लिए तैनात 848 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तृतीय के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को द्वितीय प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता और सफलतापूर्वक संपादन कराने के लिए कपकोट विधानसभा के लिए तैनात 848 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तृतीय के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बीडी पांडे डिग्री कॉलेज में दिया गया, जिन्हें मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि शनिवार को  विधानसभा बागेश्वर के लिए तैनात मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आरसी तिवारी ने कहा कि मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदान कार्मिक सैद्धान्तिक के साथ ही ईवीएम का गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न आये। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ कराएंगे तथा इससे पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। मतदान में लगे सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा एवं शालीनता से निर्वाचन कार्यो को संपन्न कराये। मतदान कार्मिक टीम भावना से मिलजुल कर निर्वाचन कार्य करें। पार्टी प्रत्याशी एजेंण्डों के सामने मॉक पोल करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखेंगे और सभी के साथ शालीनता से व्यवहार करेंगे, ताकि शांतिपूर्ण निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा मतदान पार्टियां अपने बूथ पर पहुंचने  की सूचना अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें तथा अपने ही बूथ पर रात्रि प्रवास करेंगे। 

   नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जीएस सौन,मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न  प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित संपूर्ण मतदान प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान भी किया। वहीं गुरूवार को 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए तैनात 231 माइक्रो आब्जर्वर, मतदान अधिकारी व सहायक मतदान अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। 

    प्रशिक्षण में एसडीएम/एआरओ मोनिका,अनुराग आर्या सहित जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिक उपिस्थत रहें।                                              

Ad Ad