बागेश्वर : जंगल में आग लगाने वालो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, दो युवक और दो नाबालिक पकडे

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले के जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जंगलों के जलने से अनमोल वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं वन्य जीव जंतु भी आग की चपेट में आ रहे हैं। वन विभाग ने जंगल की आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है। जिले में वन विभाग ने दो युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो नाबालिकों को भी आग लगाते हुए पकड़ा है।वन विभाग ने जंगल में आग लगाने पर गरुड क्षेत्र के एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जान-बूझकर आग लगाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बैजनाथ के वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि आरक्षित वन के गरुड़ कक्ष सं. चार में आग दिखाई दे रही है। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आग रमेश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी गैरलेख ( पथरिया) ने लगाई है। रेंजर सिंह ने रमेश जोशी के विरुद्ध बैजनाथ रेंज में धारा 26 ( ख) भारतीय वन ( उत्तरांचल संशोधन) आधिनियम 2001 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। वही बागेश्वर रेंजर श्याम सिंह करायत ने भी खबडोली के जंगल में आग लगाने वाले एक युवक ललित कुमार पुत्र भुवन राम खबडोली और दो नाबालिको को पकड़ा है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जंगल की आग को काबू करने के लिए वन विभाग लगातार कार्य कर रहा गई। जिले में तीन नाबालिक और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा की आगे भी वन विभाग की टीम औचक निरीक्षण कर कार्यवाही अमल में लाएगी।