बागेश्वर: मानवता को शर्मसार करने करने वाला मामला, पॉलीथिन में लपेटे 6 दिन की मासूम झाड़ी में मिली,पुलिस टीम जुटी जांच में

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: जिला मुख्याल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक छह दिन की मासूम पॉलीथिन में लिपटी झाड़ी में मिली। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी किलकारी सुनी। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मासूम पूरी तरह स्वस्थ्य है।
आज देश प्रदेश में जहां एक ओर बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की मुहीम जारी है। इसके बावजूद भी बेटियों का तिरस्कार आज भी जारी है। आज 20 जनवरी को बागेश्वर के ठाकुरद्वारा वार्ड के नरसिंह मंदिर के पास एक छह दिन की नवजात बच्ची को पॉलीथिन में लपेटकर झाड़ी में फेंकने का मामला सामने आया है। आसपास रह रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज आई। लोगों ने जाकर देखा तो पॉलीथीन से बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश सिंह नेगी अपने टीम के साथ पहुंचे। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा की उनके द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है साथ ही जांच भी की जा रही है। डॉक्टर दीपाली ने बताया की अभी बच्ची स्वस्थ लग रही है अभी बच्ची को निगरानी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।

Ad Ad Ad Ad