बागेश्वर:वन विभाग उत्तराखंड में नवनियुक्त 25 प्रशिक्षु वन दरोगाओं के दल ने देवकी लघु वाटिका का किया अवलोकन और…

ख़बर शेयर करें

वन विभाग उत्तराखंड में नवनियुक्त 25 प्रशिक्षु वन दरोगाओं के दल ने देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा, शांतिवन, पुनर्जीवीत जल स्रोत, मुगा रेशम वाटिका का अवलोकन कर जैव विविधता कि बारीकियों को समझा एवं रोजगार पूरक वनों के निर्माण पर चर्चा हुई जिसमें चंदन, रुद्राक्ष, सीलिंग ,च्युरा, काफल,बुरास, बांज,पागर, मूगा रेशम ,रिंगाल,वास प्रजातियों को अपनाकर दुरुस्त पर्यावरण के साथ ही दिघ्रकालिक रोजगार पूरक वन संवर्धन को समझा किशन सिंह मलड़ा ने सभी सफल वन दरोगाओं को आजीवन पर्यावरण संरक्षण में अपनी भरपाई के लिए सदा तत्पर रहने का संकल्प दिलाकर आभार व्यक्त किया एवं सफल जीवन उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जिनके साथ वन विट अधिकारी चंदन राम, श्रीमती गीता तेवारी मनीषा मलड़ा मौजूद रहीं।