बागेश्वर: नशा मुक्त समाज की ओर एक कदम – रवाईखाल में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

मेरा हक न्यूज़ में आपका स्वागत है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज बागेश्वर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रवाईखाल में “Tobacco Free Youth Campaign 3.0” का शुभारंभ विधायिका पार्वती दास के कर कमलों से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉक्टर कुमार आदित्य तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बागेश्वर विधायक पार्वती दास वह एसडीएम प्रियंका रानी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक ने आम जनमानस को स्वास्थ्य और स्तनपान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू से दूरी बनाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना ही सशक्त समाज की नींव है। डॉक्टर दीपक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि वे स्वयं भी तंबाकू के खिलाफ आवाज उठाएँ और अपने परिवार व समुदाय को भी इस दिशा में जागरूक करें।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक स्लोगन वाली टी-शर्ट वितरित की गईं।

कार्यक्रम में बच्चों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” के नारों के साथ अस्पताल परिसर से बाजार तक एक जागरूकता रैली भी निकाली, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस रैली का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश देना था।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें फार्मासिस्ट कैलाश आगरी, लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार, जय जोशी, अनुपम पाल, गोकुल कथायत, प्रीति शर्मा, हीरा ऐठानी, रेवती हरियल, चोली का पासवान, तानिया डोगरा, रजनी मेहता, मोहित सिंह और सभी आशा फैसिलिटेटर श्रीमती प्रेम जोशी सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

समापन अवसर पर डॉक्टर कुमार आदित्य तिवारी ने कहा कि तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रमों से निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

Ad Ad Ad Ad