बागेश्वर: यहां ततैयों के झुंड ने किया महिला पर हमला, गई जान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। तहसील कपकोट के कन्यालीकोट निवासी 40 वर्षीय महिला पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। महिला के परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए जहां ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।आज बुधवार प्रातः हेमा देवी पत्नी रवींद्र सिंह (40) अपने खेतों में काम कर रही थी इसी दौरान ततैयों के झुंड ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। घटना के बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर आए जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉ सौरव ने बताया कि ततैयों का झुंड अधिक होने से महिला जख्मी थी। अस्पताल पहुंचने तक महिला के शरीर में जहर फैल चुका था और उनकी मौत हो गई।

Ad Ad