बागेश्वर: थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज होने के महज 3 घंटे में किया चोरी का खुलासा, चोरी के अभियुक्त को मय चोरी के रुपयों के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

दिनांक 21/05/2023 को वादिनी नरुली देवी पत्नी स्व0 नन्द राम निवासी ग्राम सिल्ली थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में एक तहरीर दी गयी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक: 19/05/23 को खुद की लड़की की शादी हेतु भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा गरुड़ से रुपया 60000 निकालकर पासबुक एंट्री कराने हेतु एंट्री मशीन की कतार में खड़ी थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे बैग में रखे रुपया 60000 को चोरी कर लिया गया। दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 14/2023 धारा 379 आई0पी0सी0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विनीता बिष्ट के सुपुर्द की गयी। मामले की गम्भीरता के देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार के कुशल व प्रभावशाली निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक कपकोट/बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष बैजनाथ कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में सम्बन्धित चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित सुरागरसी-पतारसी कर फोटोज, वीडियोज, सी0सी0टी0वी0 फुटेज आदि को बारीकी से चैक करते हुए एवं टैक्निकल टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण लीड प्राप्त कर सम्बन्धितों को अवगत कराया गया जिस आधार पर चोरी करने वाले अभियुक्त नरेन्द्र गोश्वामी पुत्र गंगा नाथ निवासी ग्राम रडकुड़ी तहसील गरूड़, जनपद बागेश्वर उम्र 50 वर्ष को मय चोरी की नकदी रुपया 60000 (साठ हजार) के साथ अपना रेस्टोरेंट के पास गरुड़ कौसानी सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही धारा 411 आई0पी0सी0 में सम्पादित की जाएगी। अभियुक्त को आज दिनांक 22/05/2023 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम का विवरण
01- So श्री कुन्दन सिंह रौतेला
02- Si विनीता बिष्ट
03- हे0कानि0 मनोज देवड़ी
04- कानि0 राजेश भट्ट
05- कानि0 देवेन्द्र सिंह
06- कानि0 सुरेन्द्र कुमार
07- कानि0 नरेद्र कुमार
08- कानि0 योगेश पांडे
टैक्निकल टीम- कानि0 इमरान खान
(टैक्निकल टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण लीड प्राप्त कर सम्बन्धितों को अवगत कराया गया)