बागेश्वर: यहां जंगल बकरी चराने गई महिला की गधेरे में बहने से मौत

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : गरुड़ विकासखंड के द्यौनाई घाटी के रणकुंणी गांव की एक विवाहिता बकरी चराने के लिए पास के जंगल में गई थी। लौटते समय वह गधेरा पार करते समय असंतुलित होकर गिर गई और बहकर गरुड़ गंगा नदी में पहुंची गई। नदी के तेज बहाव में बहकर उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की शिनाख्त नीमा देवी पत्नी रतन नाथ के रूप में हुई। तहसीलदार गरुड़ ने बताया कि महिला की पानी गधेरे रंकुणा में बहने से मृत्यु हो गई है। शव को पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा।

Ad Ad