बागेश्वर: रंजीत दास के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा बोले…
“कांग्रेस को रंजीत दास जैसे मौकापरस्त लोगो कि जरूरत नहीं : करन महरा“
बागेश्वर : रंजीत दास के बीजेपी का दामन थामने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्यासी रंजीत दास के भाजपा में जाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रंजीत दास के भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं। उन्हें भाजपा का भ्रष्टाचार भा गया है जिससे वह भी उसमे अपनी वैतरणी पार करने चले गए है। कांग्रेस जिसको टिकट देगी वो मजबूती से लड़ेगा और जीतेगा भी।कांग्रेस से ऐसे मौकापरस्त लोगो के जाने से पार्टी को लाभ ही होगा। इनके पिता गोपाल राम दास को कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री बनाया इनको पार्टी ने पालिका का चुनाव लड़ाया, इनको मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया इनको पार्टी का पिछले चुनाव में उम्मीदवार बनाया। ऐसे लोगो के जाने से पार्टी को लाभ ही होगा ऐसे लोग अंदर रहकर जो नुकसान करते है उससे अच्छा ये पहले ही चले गए इसका लाभ ही मिलेगा और पार्टी को ताकत ही मिलेगी।भाजपा को जनता आज सबक सिखाने के मूड में आ चुकी है। ये विधानसभा उप चुनाव आगे आने वाले चुनावों में एक नजीर पेश करेगा।
बागेश्वर में कांग्रेस यहां के लोकल मुद्दो पर चुनाव लडेगी, भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जाकर झूठे वादे करते है।
उन्होंने बताया की देश को बचाने के लिए सभी अलग अलग विचारधारा के लोग एक होकर पार्टी को जिताने साथ आएंगे। कल पार्टी में जिले के कई बड़े नेता सदस्यता लेंगे। जो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देगा।
उन्होंने बताया की कल पार्टी की एक बैठक होनी है उसमे पार्टी के सभी बड़े नेता यहां पहुंचेंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण सहित कई वरिष्ठ नेता बागेश्वर इक्ट्ठा होंगे और उसके बाद पार्टी के आधिकारिक प्रत्यासी के नाम की घोषणा की जाएगी।
पार्टी अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि पार्टी में कई लोगो ने नाम दिए है। तीन नाम भेजे गए है। जो भी प्रत्यासी होगा पार्टी उसके पीछे मजबूती से खड़े होकर चुनाव लडेगी। पार्टी उम्मीदवार का पत्ता कल ही कांग्रेस खोलेगी।