बागेश्वर:सभी डिपो को आधुनिक डिपो बनाया जायेगा तथा शीघ्र काठगोदाम डिपो को आईएसबीटी का दिया जायेगा दर्जा – चंदन राम दास परिवहन मंत्री

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर प्रदेश के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने इंटर कॉलेज गागरीगोल में 24.53 लाख से नवनिर्मित 04 कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। विद्यालय में कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु 15 लाख सांसद निधि व 9.53 लाख जिलाधिकारी द्वारा खनन न्यास निधि में प्रदान की गयी। इस दौरान मंत्री समाज कल्याण ने विद्यालय को 05 लाख देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में अतिथियों का विद्यालय प्रबंधक दीपक पाठक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा वंदना, स्वागत गीत व सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियें गयें । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने नव कक्षा-कक्षों के लिए विद्यालय परिवार को बधााई दी। उन्होंने कहा अशासकीय विद्यालय जन सहयोग व स्वंय के संसाधनों द्वारा संचालित होते है। सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है, और हमेशा शिक्षा के साथ है। उन्होंने कहा विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है, जिसमे अच्छे-अच्छे युवाओं व समाज का निर्माण होता है। शिक्षक ही अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माता होता है। उन्होंने शिक्षकों की सराहना की व सभी का नवारात्रि की बधाई दी। उन्होंने अन्य मदों से धनराशि की व्यवस्था कर विद्यालय में अभिनव कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एमएसएमई के माध्यम से स्वरोजगार की शिक्षा दी जायेगी जो समाज में आमूलचूल परिवर्तन लायेगी। उन्होंने गरूड़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने का आह्वान किया। उन्होंने कहा परिवहन विभाग 350 करोड के घाटे में चल रहा था, गत माह हमने पूरे घाटे से उभार दिया है, तथा नियमित परिहवन विभाग के कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है। सभी डिपो को आधुनिक डिपो बनाया जायेगा तथा शीघ्र काठगोदाम डिपो को आईएसबीटी का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने उद्योग, समाज कल्याण की भी योजनाओं की जानकारियां दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने विद्यालय में नये कक्ष बनने पर स्कूल परिवार को बधार्इ दी। उन्होंने विद्यालय के बालक-बालिकाओं के लिए एक हार्इटैक शौचालय बनाने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने मॉ शारदा के प्रागण में सभी का स्वागत करते हुए नये कक्ष निर्माण हेतु सभी को बधार्इ दी। उन्होंने कहा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतरी से कार्य कर रही है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के शिक्षा बेहतरी के प्रयासों की सराहना की।

प्रबंधक दीपक पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया व निवर्तमान प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अल्मिया के सेवानिवृत्त होने पर बधार्इ दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय में संचालित विज्ञान वर्ग की वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश कराने का आग्रह भी किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत गोपाल सिंह, जनार्जन लोहनी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अल्मिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, हरीश ऐठानी, राजेन्द्र टगडिया, खीम सिंह नेगी, डॉ0 जीतेन्द्र तिवारी, हरीश रावत, भुबन भट्ट, सुरेन्द्र वर्मा, इन्द्र सिंह फस्र्वाण आदि मौजूद थे।

Ad Ad