बागेश्वर: अमसरकोट ग्रेछीना सोमेश्वर मोटरमार्ग द्वारिका छीना के पास भूस्खलन,पेयजल लाईन भी छतिग्रस्त
बागेश्वर:बीते तीन दिनों से बागेश्वर में भी वर्षा का कहर लगातार जारी है इस बारिश के चलते बागेश्वर से अमसरकोट ग्रेछीना सोमेश्वर को जोड़ने वाला मोटरमार्ग एक बार फिर द्वारिका छीना के पास भूस्खलन के कारण प्रभावित हो गया है ।जिसे सुचारू करने को जेसीबी से कार्य किया जा रहा है। इस स्लाइडिंग जोन के पास अमसरकोट(नदीगांव) पेयजल योजना क्षतिग्रस्त। हो गई है।इसके अलावा बागेश्वर में 2, काठायत बाड़ा पंपिंग पेयजल योजना की पाईप लाईन ठाकुर द्वारा के पास जमीन धसने से क्षतिग्रस्त,अधिकारियों का कहना है कि वर्षा बंद होने के उपरांत वेल्डिंग कार्य किया जायेगा।वहीं इस लगातार वर्षा के चलते किसानों की खेती को भी बहुत प्रभाव पड़ा है और फसल को बड़े नुकसान की आशंका किसानों को सता रही है।