बागेश्वर:आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी गई

ख़बर शेयर करें

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी गई

विकास खंड कपकोट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें सौ से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाग ले रही हैं। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान, भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा के निदेशक डॉ. सौरभ तिवारी के निर्देशन में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी गई और एप डाउनलोड कराया गया। उन्हें एप का उपयोग करना सिखाया गया और एक जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया गया। रिसोर्स पर्सन दीपचंद्र जोशी ने बताया कि कैसे आईएसआई प्रोडक्ट, हॉलमार्क और आरमार्क उत्पादों की जाँच की जाती है।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कपकोट श्रीमती हंसी ऐंठानी, जिला समन्वयक बाल विकास विभाग लता भंडारी सुपरवाइज़र माया कोरंगा ,गंगा जोशी तथा ब्लॉक ऑर्डिनेटर किरन मेहता ,अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के प्रवेश तथा सुरक्षा सहित सौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Ad Ad Ad Ad