बागेश्वर:दीपावली के करीब आते ही खाद्य सुरक्षा टीम एक्टिव,खाद्य प्रतिष्ठानो में किया औचक निरीक्षण,लिए ४नमूने

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा टीम का खाद्य प्रतिष्ठानो में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत औचक निरीक्षण अभियान जारी है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा व राजस्व विभााग की टीम द्वारा ने कांडा स्टेशन, कांडा पडाव व घिंगारतोला में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। संन्देह के आधार पर 01 खुली मिठाई तथा 03 पैक्ड मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिए रूद्रपुर स्थित राजकीय खाद्य एवं औषधी विश्लेषण प्रयोगशाला को भेजा गया। खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत जागरूक भी किया गया तथा खाद्य दीपावली पर्व को देखते हुए विशेष सावधानी रखने, एक्सपायरी सामग्री का प्रयोग न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

निरीक्षण टीम में अभिहित अधिकारी ललित मोहन पाण्डे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, राजस्व उप निरीक्षक दीप लाल वर्मा सम्मिलित थे। 

Ad