बागेश्वर:आयुर्वेद विभाग बागेश्वर के द्वारा आशा कार्यकत्रीयों एवंएम पी डब्ल्यू का आयुर्वेद चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक 2 दिसंबर 2025 को आयुर्वेद विभाग बागेश्वर के द्वारा आशा कार्यकत्रीयों एवं
एम पी डब्ल्यू का आयुर्वेद चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर डॉ निष्ठा शर्मा कोहली जी के द्वारा भगवान धनवंतरी के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद में आयुर्वेद विभाग के संचालित 11 आयुष्यमान आरोग्य मंदिरों के क्षेत्रांतर्गत आशा कार्यकत्रियों एवं एम पी डब्ल्यू के लिए किया गया।
मास्टर ट्रेनर डॉ एजल पटेल एवं डॉ बिपिन चंद्र के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को समुदाय में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार, स्वस्थ जीवन शैली, एन सी डी स्क्रीनिंग, योग, आहार विहार, ऋतुचर्या, दिनचर्या, पंचकर्म,मर्म चिकित्सा और पोषण से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जनपद के आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ संजय आगरी एवं डी पी एम श्री गौरव बिष्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ निष्ठा शर्मा कोहली के द्वारा की गई।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ एजल पटेल के द्वारा किया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण में कुल 43 आशा कार्यकत्री/एम पी डब्ल्यू को प्रशिक्षित किया गया।

