बागेश्वर:आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जैठाई, घटगाड फुलवारी गुठ, जैसर, सोराग, ईसीला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ शिविरो का आयोजन किया गया

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 29-09-2025 को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जैठाई, घटगाड फुलवारी गुठ, जैसर, सोराग, ईसीला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ शिविरो का आयोजन किया गया। शिविर लोगों द्वारा स्वास्थ सुविधाओं का लाभ उठाया गया। शिविर में बताया गया बच्चों का टीकाकरण अनिर्वाय है यह टीके खसरा, पोलियो, हिब और टिटनेस जैसी कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं।

बच्चों का टीकाकरण उन्हें टीबी, खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया और हेपेटाइटिस बी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाता है और यह एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य प्रक्रिया है। यह टीकाकरण भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक निर्धारित उम्र में दिया जाता है,। टीके की खुराक तय समय पर और उचित तरीके से दी जाती है ताकि बच्चे बीमारियों से सुरक्षित रहे। ग्रामीणों की गैर-संचारी रोगों की जांच की गई वही मरीजो को निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया।

पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मातृ शिशु और किशोर स्वास्थ्य स्वैच्छिक रक्तदान पर विशेष जोर देते हुए समुदाय के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० कुमार आदित्य तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि 30-09-2025 को निम्न स्वानो मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगे। व क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य लाभ उठाने कि अपिल कि गयी।

Ad Ad Ad