बागेश्वर:आयुष्मान भव अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेंलों का आयोजन

ख़बर शेयर करें



आयुष्मान स्वास्थ्य मेला
आयुष्मान भव अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य हैल्थ वैलनेस केन्द्रो एवं हैल्थ वैलनेस उप केन्द्रो में प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेंलों का आयोजन किया जा रहा है। दिनांॅक 23 सितम्बर 2023 को समस्त स्वास्थ्य हैल्थ वैलनेस केन्द्रो एवं हैल्थ वैलनेस उप केन्द्रो में आयुष्मान स्वास्थ्य मेंलो का आयोजन किया गया। जिस के अन्र्तगत आयुष्मान कार्ड के लाभो के सम्बन्ध में ग्रामिण जनता को विस्र्तत रूप से बताया गया व संचारी एवं गैर संचारी रोगो की जाॅंच ,सलाह,परामर्श , निशुल्क दवा वितरण के साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं आभा र्काड भी बनाये जा रहे है। स्वास्थ्य मेलो में टी0वी0 मलेरिया,कुष्ठ इत्यादि रोगो की भी जाॅंच एवं परामर्श प्रदान किया जा रहा है।29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में 1200 लोगो का पंजीकरण एवं 2500 लोगो को स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी प्रदान कि गयी है।मेले का आयोजन 2 अक्टूबर 2223 तक रहेगा। दिनाक 25 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य बैजनाथ एवं काण्डा में एव 26 सितम्बर को कपकोट दिनाक 1अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काण्डा एवं कपकोट में मेंला आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0पी0 जोशी ने बताया गया सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारको को प्रति वर्ष 5 लाख तक निशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है जिस के अन्र्तगत लाभार्थी सरकारी व निजी अस्पताल मे अपना निशुल्क इलाज करा सकता है डा0 डी0पी0 जोशी ने समस्त जनता से अनुरोध किया है वह अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाये व अधिक से अधिक इस स्वास्थ्य मेंले का लाभ उठाये। मेले में निम्न स्वास्थ्य र्कमी द्वारा प्रतिभाग किया गया। डाॅ0 रवि श्रीवास्तव, डाॅ0 आशुतोष, डाॅ0 आजाद सिहं, ममता जयाल, राजन प्रसाद,दीपक सिह,आंेम प्रकाश ,सोनी धामी,सुशीला इत्यादी। समस्त दैनिक समाचारों पत्रों को इस आशय के साथ प्रेषित अपने दैनिक समाचार पत्रों में निशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें

Ad