बागेश्वर: जिला चिकित्सालय में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर यूकेडी नेता समेत अन्य लोगों ने किया धरना

ख़बर शेयर करें

जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ बीते रोज लोगों ने नाराजगी जताई है। नाराज लोगों ने जिला अस्पताल परिसर में करीब एक घंटे का धरना प्रदर्शन किया। सीएमओ को शिकायती पत्र भी सौंपा।

उक्रांद नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे अर्जुन देव के नेतृत्व में लोग जिला अस्पताल पहुंचे। नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सारी जांचें बाहर से हो रही हैं। दवा भी बाहर से लिखी जा रही है। अस्पताल में जन औषधि केंद्र बनाया गया है, लेकिन यहां दवा का हमेशा ही टोटा बना रहता है। मरीज केंद्र तक जाते हैं, लेकिन दवा नहीं मिलने के कारण निराश होकर लौट रहे हैं। सुरक्षा गार्ड द्वारा भी मरीजों के साथ बत्तमीजी की जा रही है। एक घंटे तक धरने में बैठने के बाद उन्होंने सीमएओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर सूरज मेहता, हेमलता, प्रकाश सिंह, किशन लाल, सुनीता देवी, हंसी देवी, नंदी देवी, बहादुर राम, विमला देवी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad