बागेश्वर:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस का अभियान लगातार जारी

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस का अभियान लगातार जारी।
👉 रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हार्न , रैस ड्राइविंग व स्टन्ट करने वाले बाईक चालको पर बागेश्वर पुलिस का चलेगा हन्टर।
👉 रैट्रो साईलेन्सर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट को कोतवाली पुलिस ने किया सीज।
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर / कपकोट के पर्यवेक्षण में बिना हेलमेट, वाहन पर तीन सवारी, ओवर लोडिंग, बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने, शराब के नशे में / खतरनाक तरीके से वाहन चलाने व अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वालो पर जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा लगातार समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक- 08.11.2025 को जनपद पुलिस द्वारा कुल 66 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें से 01 वाहन को सीज किया गया एवं 14 वाहनों का कोर्ट का चालान किया गया।
जिसमें कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा वाहन संख्या UK02A4797 बुलेट में अवैध रूप से रेट्रो साइलेंसर लगाया हुआ पाया गया। उक्त वाहन को एमवी एक्ट के तहत मौके से सीज किया गया।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखना और नागरिकों को सुरक्षित एवं शांत वातावरण प्रदान करना है।
“अवैध रूप से वाहनों को मॉडिफाई करना न केवल क़ानून का उल्लंघन है, बल्कि यह आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं कि वह केवल कंपनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर का ही उपयोग करें।”
सभी वाहन चालक अपने वाहनों में किसी भी प्रकार के अवैध बदलाव न करें। उल्लंघन पाए जाने पर सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

