बागेश्वर: कपकोट अत्यधिक वर्षा के चलते भू धसाव ,नगर पंचायत अध्यक्ष,SDM समेत इन अधिकारियों ने मौके पर पहुंच किया निरीक्षण और फिर…

ख़बर शेयर करें

गत दिनों हुई अत्यधिक वर्षा के कारण नगर पंचायत कपकोट के वार्ड 5 ( लीमा) जो कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है वहा पर लगभग 4 हेक्टेयर भूमि में भू धसाव हो गया, जिस कारण आस पास मे रहने वाले आम लोगो में भय का माहोल बना है।
आज, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद बिष्ट ,उपजिलाधिकारी कपकोट, तहसीलदार , EO नगर पंचायत कपकोट, क्षेत्रीय पटवारी ,सभासद, श्रीमती हेमा देवी , सभासद दीपक ऐंठानी , सभासद प्रवीन ऐठानी सहित लीमा की जनता के साथ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।


उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि भू धसाव बहुत हुआ है, बहुत जल्द भू वैज्ञानिकों द्वारा जॉच कराई जायेगी, लेकिन वार्ड की जनता ने एक स्वर में कहा कि हमारी पूरी नाप भूमि धसने लगी है जिस कारण यहां रहना खतरे से कम नहीं हैं लिहाजा कुंवारी की तर्ज पर लीमा के प्रभावितों को भी नेली मे बसाया जाएं , ताकि हम लोग भी सुरक्षित जीवन जी सकें।
कुछ लोगों ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनका प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास स्वीकृत है लेकिन उनकी अपनी भूमि भू धसाव की चपेट मे हैं, अब ये लोग योजना का लाभ कैसे ले पायेंगे, इस दौरान
ललित आगरी, विनोद आगरी, रोहित आगरी, हरीश राम, रमेश राम, दीवान राम , मादो राम , कल्याण राम , शोभा आगरी , अंजली देवी, कमला आगरी, विमला आगरी आदि अन्य लीमा की जनता उपस्थित रही।