बागेश्वर: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जन्मदिवस पूर्व संध्या पर भाषण निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आज विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर मैं विद्यालयी छात्र छात्राओं की प्राथमिक ,जूनियर तथा सीनियर 3 वर्गों में भाषण निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तहसील स्तर पर विजेता छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तहसील स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाये गरुड़ ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कपकोट ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांडा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शिवलाल बर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में किया गया ।प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने भाषण , निबंध एवं चित्रकला के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी ।प्रतिभागियों ने गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं कोबहुत ही प्रभावी तरीक़े से रखा समस्त प्रतिभागियों के अतिरिक्त विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का पुरस्कार से सम्मानित किया गया भाषण प्रतियोगिता व प्राथमिक वर्ग मैं अवनि प्रिय तुम दर्शनी प्रथम आराध्या द्वितीय तथा हिमांशी मेहता तृतीय स्थान पर रहीं जूनियर वर्ग मैं नमन मोज़िला योगिता तथा मेघा जोशी क्रमसप्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

कम सा प्रथम वृद्धि तृतीय स्थान पर रहे सीनियर वर्ग में सुमन नेगी रिया जोशी तथा हर्ष पंत क्रम सा प्रथम धोती तृतीय स्थान पर रहे D el ed प्रशिक्षु मनीष चंद्र पंत ,गौरव कुमार ,पललव मेहता रीना परिहार मोनिका जोशी तथा नम्रता कपिल ने निर्णायक के रूप में सहयोग दिया इस अवसर पर बबीता चौहान दीपा रावत, लता पंत ,मीना महरा रेनू, रेखा ,ओमप्रकाश जगदीश नारायण ,पूजा लोहुमी, दीपिका आदि शिक्षक शिक्षिकाएं प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी आदि लोग उपस्थित थे।