बागेश्वर:(बिग न्यूज) चरस की बड़ी खेप बरामद 9.712 कि0ग्रा0 अवैध चरस परिवहन करते हुए वाहन चालक को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के कुशल नेतृत्व में बागेश्वर पुलिस की नशे के विरुद्व एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही
▪️ नशा सौदागरों के मंसूबे को नाकाम करती बागेश्वर पुलिस
▪️ बागेश्वर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में प्रदेश भर में अब तक अवैध चरस की सबसे बड़ी मात्रा बरामद
▪️ 9.712 कि0ग्रा0 अवैध चरस परिवहन करते हुए वाहन चालक को किया गिरफ्तार
▪️ नशे के कारोबार को लगा झटका, चरस की बड़ी खेप बरामद
▪️ “नशा मुक्त उत्तराखंड” बनाने की मुहीम पर बागेश्वर पुलिस ने नशा तस्करी पर कसी नकेल,
▪️ चरस तस्करी में प्रयोग वाहन किया सीज
▪️ बरामद अवैध चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 40 लाख रुपये
.उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु बागेश्वर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 06-11-2025 को एसओजी व कोतवाली बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा द्वारसों पुराने हाईडिल के पास चैकिंग के दौरान वाहन चालक दिनेश सिंह मेहता पुत्र प्रवीण सिंह मेहता निवासी मलखाडुंगर्चा कपकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 9.712 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की गयी। मौके पर उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-72/25 धारा 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक, महोदया कुमाऊ परिक्षेत्र द्वारा इस कामयाबी के लिये ANTF/ SOG पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/ रूपये व पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर द्वारा 2,500/रुपये धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण– दिनेश सिंह मेहता पुत्र प्रवीण सिंह मेहता, निवासी मलखाडुंगर्चा, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र 30 वर्ष
बरामद माल– अभियुक्त के कब्जे से 9.712 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की गयी
कीमत बरामद अवैध चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 40 लाख रुपये
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
(01)- निरीक्षक श्री सलाउद्दीन खान प्रभारी एसओजी
(02) प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल उपाध्याय कोतवाली बागेश्वर
(03) हे.कानि. राजभानु बिष्ट (एसओजी)
(04) हे,कानि. जय कुमार (कोतवली बागेश्वर)
(05) कानि संतोष सिंह (एसओजी/ANTF)
(06) कानि. रमेश सिंह (एसओजी/ANTF)
(07) कानि.राजेन्द्र कुमार ( चालक एसओजी)
(08) कानि.भुवन बोरा (एसओजी)
(09) कानि.चालक भुवन प्रसाद (कोतवाली बागेश्वर)
बागेश्वर पुलिस का अवैध नशा/नशा तस्करों के विरुद्व उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

