बागेश्वर:(big news) तहसील प्रशासन, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग एवं फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने तहसील रोड में होटलों में चलाया चैकिंग अभियान
बागेश्वर जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि बागेश्वर में तहसील प्रशासन, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग एवं फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने तहसील रोड में होटलों का चैकिंग अभियान चलाया, बागेश्वर क्षेत्र में संचालित होटलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ होटलों में कुछ कमियों पाई गयी, जैसे पार्किंग की समस्या, अग्निशमन उपकरणों की कुछ छोटी-छोटी कमियों पाई गयी है। इस दौरान मंगल पैलेश, होटल दीप, होटल आशीष एवं होटल विवेक में चैकिंग अभियान चला कर उनको हिदायत दी गयी कि होटलों में टैरिफ कार्ड लगा लिये जाय, तथा अग्निशमन उपकरणों को नियमानुसार रिफिल कर लिया जाय, जिस होटलों का उत्तराखण्ड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली में पंजीकरण नहीं हैं, उन्हें नितान्त होटल पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त होटल में आगन्तुको सुरक्षा हेतु सीसी टीवी कैमरा लगाये जाय तथा होटल में कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था कर ली जाय। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, हरगिरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार दीपिका आर्य, फायर सर्विस इन्चार्ज दिनेश चन्द्र पाठक मौजूद रहे। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।