बागेश्वर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25,000 रूपये के वांछित/ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें


थाना कपकोट में दिनांकः 29.03.22 को वादी त्रिभुवन सिंह दानू पुत्र भजन सिंह निवासी-सोराग, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर द्वारा स्वयं की दुकान भराड़ी बाजार से दिनांकः *28.03.22 ** को अभियुक्त मनोज सिंह गढिया निवासी-ग्राम-पोथिंग, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर उम्र-26 वर्ष द्वारा वादी की दुकान में घुसकर मोबाइल फोन, बैंक की पासबुक, चैक बुक चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कपकोट में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना
कपकोट में मु0अ0सं0-29/2022 धारा- 457/380/34 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्त मनोज सिंह गढिया पुत्र चन्दन सिंह गढिया, निवासी-ग्राम-पोथिंग, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर उम्र-26 वर्ष पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विवेक चन्द्र के सुपुर्द की गयी। सम्बन्धित अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार घर से फरार चल रहा था, और पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपने रहने के स्थानों को बदल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया । मुख्यालय से जारी इनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, प्राप्त निर्देशों के क्रम में सी0ओ0 कपकोट शिवराज सिंह राणा व क्षेत्राधिकारी ऑप्स अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में टैक्निकल टीम द्वारा उक्त ईनामी के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी।
उक्त वांछित/ईनामी की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 संजय बृजवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा टैक्निकल टीम की लीड के आधार पर दिनांक 03-02-2023 को अभियुक्त मनोज सिंह गढिया उपरोक्त को मोनाल इण्टर नेशनल स्कूल मथुरा वाला महा लक्ष्मीपुरम के पास देरहादून से गिरफ्तार किया गया । _गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर 03 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
उक्त मामले में संलिप्त दूसरे अभियुक्त कमल ऐंठनी के कब्जे से पूर्व में ही 17 मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उक्त अभियुक्त के विरुद्द मारपीट के मामले में थाना कपकोट में ही मु0अ0सं0-26/22 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है जिसमें मफरूरी में आरोप पत्र मा0न्यायालय प्रेषित किया गया है।

पुलिस टीम का विवरण
01.उ0नि0 संजय बृजवाल (थानाध्यक्ष कौसानी)

  1. आरक्षी रमेश सिंह ( SOG)
    03.आरक्षी इमरान खान ( SOG)

टैक्निकल टीम
01-कानि0चन्दन कोहली

Ad Ad