बागेश्वर: (बोर्ड परीक्षा) 16 मार्च से प्रारंभ होनी वाली उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 51 परीक्षा केंद्रो को 04 जोन 12 सैक्टर में बाटा गया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर आगामी 16 मार्च से प्रारंभ होनी वाली उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए जनपद में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षण हेतु 51 परीक्षा केंद्रो को 04 जोन 12 सैक्टर में बाटा गया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने परीक्षाओं को सुचारू निर्विवाद संपन्न कराने हेतु 04 जोनल व 12 सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की।

सभी परगना मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सुचारू निर्विवाद परीक्षा संपन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट होंगे, जबकि 12 सैक्टरों में क्रमश: बागेश्वर सैक्टर में जिला उद्यान अधिकारी व वाणिज्य कर अधिकारी, गरूड़ सैक्टर में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरूड व खंड विकास अधिकारी गरूड, वज्यूला सैक्टर में प्रभारी तहसीलदार गरूड, काफलीगैर सैक्टर में जिला पूर्ति अधिकारी, काण्डा सैक्टर में परियोजना अधिकारी उरेडा, बनलेख सैक्टर में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, कपकोट सैक्टर में प्रभारी तहसीलदार कपकोट व खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट, शामा सैक्टर में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपकोट व बघर सैक्टर में खंड विकास अधिकारी कपकोट तैनात किए है।

यह भी पढ़ें 👉  BIG NEWS: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश, हटवाए एक हफ्ते में अवैध विज्ञापन, नहीं तो ….

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पुलिस अधीक्षक एवं जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों से निरंतर समन्वय बनाए रखेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के घटित होने की संभावना से पूर्व ही उसके समाधान की कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बिग न्यूज) UKPSC ने किए जारी इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments