बागेश्वर: बीआरओ बागेश्वर से कपकोट मोटरमार्ग में सुरक्षा दीवारों व कलमट में गुणवत्ता पूवर्क मानकोनुसार कार्य ना होने पर ब्लॉक प्रमुख कपकोट ने किया जिलाधिकारी को फोन और फिर…

ख़बर शेयर करें


बागेश्वर: बी . आर . ओ की बागेश्वर से कपकोट मोटर मार्ग में सुरक्षा दीवारों व कलमट में गुणवत्ता पूवर्क मानकोनुसार कार्य ना होने पर ब्लॉक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू ने डी . एम – बागेश्वर को फोन करके निर्माणाधीन कार्य की जांच कर निर्माण कार्य रुकवाने को कहा ! जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने शीघ्र ही एसडीएम बागेश्वर को निर्माणाधीन स्थल में भेजा और वहाँ कि सामाग्री जांच हेतु थ्रड पार्टी को भेजने को कहा । प्रमुख ने बताया कि जनता द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि बी . आर . ओ . जितना भी बैजनाथ से तेजम मोटर मार्ग के सुरक्षा दीवार , कलमट व पुलिया दीवारें बना रही है उसमें सीमेंन्ट के साथ रेता बजरी की जगह लोकल मिट्टी व खोचर मिला रहे है ! जिसकी कोई लाईफ टिकाऊ नही होते है ! जिला मुख्यालय बागेश्वर और ब्लॉक तहसील मुख्यालय कपकोट के बीच जब बी. आर. ओ . इतनी बडी अनियमितता कर निर्माण कार्य कर रहा है जहाँ से रोज जिले व तहसील के अधिकारी , कर्मचारी व नेता गुजरते है तो दुरस्त क्षेत्रो में इनका निर्माण कार्य और भी घटिया होगा !
प्रमुख ने कहा कि बार बार जिले व अन्य समीक्षा बैठको में बीआरओ को समझाने के बाद भी इन्होंने अपने निर्माण कार्य में सुधार नही किया तो मजबूरी में जिलाधिकरी को शिकायत करनी पडी ! जिसका जिलाधिकारी द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए एस. डी . एम. बागेश्वर को निर्माणस्थल में भेजा ! जिसके लिए प्रमुख द्वारा जिलाधिकारी का धन्यवाद भी प्रेषित किया कि जनहित के कार्या में जिला प्रशासन संज्ञान लेकर तुरन्त एक्शन लेगी तो निर्माण विभाग व ठेकेदारों में लगाम लगेगी !