बागेश्वर अत्यधिक बारिश के चलते रवाईखाल क्षेत्र में नन्दन राम के घर में आया मलवा



बागेश्वर विकास खन्ड के रवाईखाल में आज प्रातः अचानक अत्यधिक बर्षा होने के कारण रवाईखाल तालर निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर अचानक अत्यधिक मलवा व बढे बढे बोल्डर आने के कारण रवाईखाल में नन्दन राम पुत्र स्व श्री जगदीश राम के घर के अन्दर अत्यधिक मलवा आ गया । पानी के तेज बहाव व बढे बढे बोल्डरो की आवाज से समय रहते प्रभावित परिवार अपने मकान को छोड़कर भाग गये अन्यथा बहुत बढी अनहोनी हो सकती थी। प्रातः सोसल मीडिया के माध्यम से सभी को इस घटना की जानकारी मिली तो आनन फानन में विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास ने भी मौके का मुआयना किया रेडकक्रास बागेश्वर ने भी तुरन्त राहत सामग्री की व्यवस्था की। मलवा आने का प्रमुख कारण रवाईखाल तालर मोटरमार्ग का निर्माण है जो ठिक रवाईखाल बस्ती के उपर से हरे भरे जंगलो को काटकर बनाया गया है जिसमें डामरीकरण न होने व सुरक्षा के समुचित उपाय न करने के कारण यह भयावह घटना घटित हुई है पूर्व में भी अनेकों बार मलवा रवाईखाल बाजार में आ चुका है यदि समय रहते इस मार्ग पर डामरीकरण व इसे व्यवस्थित तरीके से नहीं बनाया गया तो भविष्य में बहुत बड़ी घटना घट सकती है।






