बागेश्वर:छठा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रविशंकर और सदस्य डॉ. एमसी जोशी व पीएस जंगपांगी दो दिवसीय दौरे पर,

बागेश्वर
छठा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रविशंकर और सदस्य डॉ. एमसी जोशी व पीएस जंगपांगी दो दिवसीय दौरे पर बागेश्वर पहुंचे हैं। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विकास परियोजनाओं, नवाचारों और रोजगार सृजन के प्रयासों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करना है, ताकि जमीनी हकीकत को समझा जा सके।
दौरे के पहले दिन आयोग के सदस्यों ने गरुड़ नगर पंचायत का दौरा किया और वहां के अध्यक्ष व सभासदों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर पंचायत भवन का निरीक्षण कर कई जानकारियां हासिल कीं। इसके बाद आयोग की टीम नीलेश्वर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची, जहां उन्होंने बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित किए। उन्होंने वृद्धाश्रम के संचालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी ली।
आयोग के सदस्यों ने पिंडारी रोड स्थित ताम्र और कीवी आउटलेट का जायजा लिया।

उन्होंने किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक अच्छी शुरुआत बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कपकोट का रमाड़ी क्षेत्र संतरे की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है और इसे एक विशेष पहचान दिलाने के लिए काम करना होगा। आयोग ने हितधारकों एवं उद्यमियों विमल टम्टा व अन्य से संवाद कर योजनाओं की प्रभावशीलता की समीक्षा की।
आयोग ने बागनाथ और बैजनाथ मंदिरों के भी दर्शन किए। उन्होंने इन मंदिरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि ये धार्मिक स्थल न केवल आस्था के केंद्र हैं, बल्कि स्थानीय पर्यटन और रोजगार का भी एक प्रमुख जरिया हैं। आयोग की टीम ने नगर पालिका व उसके आसपास क्षेत्रों का भी दौरा किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। टीम 18 सितंबर को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ परामर्श/ बैठक करेगी।
दौरे के दौरान पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला पंचायतराज अधिकारी सुंदर लाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनिल जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुलता यादव और ईओ मोहम्मद यामीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


