बागेश्वर:मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण
बागेश्वर,
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने बुधवार को विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास कार्यालय, डीआरडीए, समाज कल्याण, अर्थ एवं संख्या, सहकारिता, उद्यान, कृषि, बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण निर्माण, डेयरी, रीप परियोजना, उरेड़ा, पंचायतीराज, पंचस्थानि, युवा कल्याण एवं बहुउद्देश्यीय वित्त एवं विकास निगम के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में विभागवार कार्मिकों की उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं अवकाश अभिलेखों की गहन जांच की गई। समाज कल्याण विभाग में एक कार्मिक के हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी से समस्त अवकाश अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
सहकारिता विभाग में उपस्थिति पंजिका में अनियमितता एवं निरीक्षण के समय कार्मिकों के अपनी सीट से अनुपस्थित मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। वहीं बाल विकास, पशुपालन, रीप एवं यूरेडा विभागों में सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। मत्स्य विभाग के 04 में से 02, ग्रामीण निर्माण विभाग के 07 में से 01 तथा डेयरी विभाग का 01 कार्मिक अवकाश पर रहा, जबकि पंचस्थानि विभाग के सभी 03 कार्मिक उपस्थित थे।
निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उपस्थिति अनुशासन एवं कार्यस्थलीय व्यवहार सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिए।

