बागेश्वर: कौसानी,कांडा में जिलापंचायत द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें

आज बागेश्वर जिला पंचायत द्वारा भी कौसानी और कांडा में स्वच्छता अभियान चलाया इस अभियान में क्षेत्र में पसरी गंदगी को उठाया गया और क्षेत्र की जनता को स्वच्छता का संदेश दिया गया ।और क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर अनशक्ति आश्रम परिसर में सपथ भी ली गई।

स्वच्छता अभियान में होटल एसोसियेशन अध्यक्ष बबलू नेगी, पूजा मेहरा, पुरन दोसाद,समेत जिला पंचायत AMA राजेश कुमार ,जीवन अलमिया कर निरीक्षक राजेन्द्र गोस्वामी कनिष्ठ सहायक
भगत सिंह अनुसेवक रामपाल स्वछक बिमलेश,कमलेश आदि मौजूद रहे।

Ad