बागेश्वर: प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण में सरयू तट में की गई सफाई,

ख़बर शेयर करें

प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन 25 फरवरी 2024 दिन रविवार प्रातः 9:00 से 12:30 बजे तक सरयू नदी के दोनो किनारे एवं सरयू घाट कि सफाई की गयी । संत निरंकारी मिशन की बागेश्वर ब्रांच के संयोजक ने बताया कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों सभी प्रदेशों में एक साथ आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का आरंभ वर्ष 2023 में किया था इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है उन्होंने बताया परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों,झीलों,तालाबों,झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया जाना सुनिश्चित है उनकी सफाई भी की जा रही है, पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गई इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
स्वच्छता अभियान का शुभारंभ पूर्व कनिष्क प्रमुख श्रीमती सुनीता टम्टा एवं बागेश्वर के जिला संयोजक तिल राम आर्या ने संयुक्त रूप से किया। इस अभियान में वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा ने भी प्रतिभाग किया एवं औषधीय पौध भेंट किये। इस सेवा का संचालन डाॅ रविन्द्र कोहली ने किया।


इस अवसर पर मुखी मनतोली नंदन सिह,मुखी गागरीगोल जैत राम,कमलजीत नारायण, कैशियर कुंवर राम,भुवन बुधानी,गणेश भट्ट एवं बागेशवर, गागरीगोल , कपकोट,कांडा मनतोली, कमेडीदेवी आदि सेवादारो भाई बहनें उपस्थित रहे।