बागेश्वर: कमस्यारघाटी के अठपैसिया में खुली मदिरा की दुकान बंद ,ग्रामीणों ने किया था विरोध

ख़बर शेयर करें

पंकज डसीला

कांडा कमस्यारघाटी ग्रामीणों के जोरदार विरोध के बाद अठपैसिया में खुली मदिरा की दुकान बंद आज तहसीलदार किशोर रौतेला साथ राजस्व उपनिरीक्षक रावतसेरा दयाकृष्ण पंत आबकारी इंस्पेक्टर भी पहुंचे अठपैसिया दुकान बंद कर दुकान में रखा सभी सामान वापिस ले गए। तहसीलदार रौतेला ने बताया कि दुकान रावतसेरा/कमेड़ीदेवी के नाम से खुली थी लेकिन खोल अठपैसिया में दी ग्रामीणों का विरोध को देखते हुए उपजिलाधिकारी कांडा के निर्देश पर दुकान को बंद कर दिया गया हैं।

इससे पूर्व कमस्यारघाटी के अठपैसिया में विदेशी मदिरा की दुकान खोले जाने से सम्पूर्ण कमस्यारघाटी में भारी आक्रोश था और महिलाओं ने दुकान पर ताला भी जड़ दिया और 97वर्षीय संत निरंकारी सोहन सिंह रावत धरने पर बैठ गए। कपूरी,रावतसेरा,खाती गांव,सानीउडयार,औलानी क्षेत्र से महिला बुजुर्ग व युवा सहित जनप्रतिनिधि जुलूस के साथ अठपैसिया पहुंचे। यहां धरना प्रदर्शन करते हुए दुकान पर ताला जड़ दिया गया था। । यहां रावतसेरा ग्राम प्रधान रवि रावत कपूरी धन्वती राठौर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील रावत,सतीश उप्रेती पूर्व प्रधान सुरेश रावत अनिल रौतेला राजेंद्र राठौर केवलानंद पांडेय सुनीता राठौर जया मेहरा सहित अन्य लोगों ने भी धरने पर प्रतिभाग किया था ।