बागेश्वर:(संघर्ष) टनकपुर बागेश्वर रेल लाईन के निर्माण को लेकर संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण समय से न होने पर रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द रेल लाइन के निर्माण की मांग की है. वहीं मांग नहीं माने जाने पर तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही पीएम मोदी से वादा पूरा करने को कहा।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 1882 में सबसे पहले इस रेल लाइन का सर्वे हुआ था. इसके बाद 1912 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान इस रेल लाइन के सर्वे होने की बात कही जाती है इसके बाद, 2006, 2008, 2009 और 2012 में सर्वे हो चुका है. साथ ही एक सर्वे अभी भी चल रहा है. उन्होंने कहा की इस मांग को केंद्र सरकार ने पहले ही राष्ट्रीय प्रोजक्ट में शामिल कर दिया है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं होना दुख की बात है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा जल्द रेल लाइन निर्माण की बात कही जा रही है, लेकिन जिस तरीके से सर्वे चल रहा है. उससे रेल लाइन के जल्द बनने पर संशय है. उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस रेल लाइन के लिए तेजी से काम करने की बजाय इसे महत्वता नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने कहा की इस रेल लाइन के बनने से बागेश्वर के साथ साथ पिथौरागढ़,चंपावत,अल्मोड़ा अर्थात प्रदेश के इन दुरस्त 4जिलों को लाभ होगा।