बागेश्वर: कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कवि जोशी ने की पत्रकार वार्ता बोला?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: आज कांग्रेस पार्टी कार्यालय बागेश्वर में जिला अस्पताल की वर्तमान स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता रखी गई जिसमे बागेश्वर जिला अस्पताल की दुर्दशा और अव्यवस्था पर कवि जोशी जिला संगठन महामंत्री कांग्रेस ने कहा कि 15 सितम्बर 1997 बागेश्वर जिला बना और 9 नवम्बर 2000 उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला परन्तु
बागेश्वर जिला बने हुए 28 साल बीत गए हैं और उत्तराखंड को राज्य बने हुए 24 साल पूरे हो ने को हैँ परन्तु बागेश्वर जिला अस्पताल में आज भी सुविधाओं का अभाव ही नजर आ रहा है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिले में महिला अस्पताल और बेस अस्पताल की कई सालो से घोषणा होने के बाद भी स्थिति जस की तस है
सूबे में बीते 2017 सरकार भी बीजेपी की है परन्तु उसके बाद भी महिला अस्पताल और बेस अस्पताल की सुध लेने की कोशिस भी नहीं की गई इसके लिए उन्होंने यहां के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार बताया इसके अलावा संगठन मंत्री ने कहा जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शुद्ध पानी की व्यवस्था, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, मरीजों के खाने की व्यवस्था आज भी बदहाल हैँ।मंगलवार को ही एक बच्चे का रक्त जांच के लिए जिला अस्पताल में 5 बार किए गए प्रयास के बाद भी कर्मचारी नस नही ढूढ पाए परन्तु निजी जांच क्लिनिक में जाते ही एक बार में ही रक्त का सेम्पल ले लिया गया।जो की कई सवाल छोड़ता है।
इस दौरान उन्होने बागेश्वर के सभी जनप्रतिनिधियों को साफ साफ शब्दो में बोला है सुधर जाए और चुनावों में किये अपने वादों को निभाये जिसके लिए जनता ने चुन कर आप सभी को अपने अपने सदन में बैठाया हैँ वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।साथ ही संगठन मंत्री ने चेतावनी दी की आगामी 10अगस्त तक अगर सकारात्मक पहल नहीं होती है तो नगर सभी जनप्रतिनिधियों की सांकेतिक शव यात्रा निकाली जाएगी और आगामी 15अगस्त से अपनी मांगों को लेकर उग्र जन आंदोलन किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में सुनील पाण्डेय नगर अध्यक्ष कांग्रेस, गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, राहुल कुमार अध्यक्ष छात्र संघ बागेश्वर, कुन्दन गोस्वामी प्रदेश , भुवन भेसोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर कांग्रेस, दिव्याशु पिंडारी महासचिव युवा कांग्रेस , चंदन कोरंगा महासचिव नगर कांग्रेस आदि मौजूद थे।

Ad