बागेश्वर: उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
25 अगस्त बागेश्वर,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), बागेश्वर में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून शाखा द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरसेटी केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी गई और इसके उपयोग का तरीका बताया गया।
“बीआईएस केयर एप की जानकारी*
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बीआईएस केयर एप डाउनलोड कराया गया और इसके माध्यम से उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच करने का तरीका बताया गया। उन्हें बताया गया कि आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आरमार्क उत्पादों की जांच क्रमशः सीएमएल नंबर, एचयूआईडी नंबर और सीआरएस नंबर से की जा सकती है।
जागरूक उपभोक्ता बनने का संदेश कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एक जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि खरीदारी के समय रसीद अवश्य लेनी चाहिए, जिससे शिकायत निवारण में सहायता मिलती है। इसके अलावा, उन्हें नो युअर स्टैंडर्ड के तहत उत्पादों के बारे में सही जानकारी मालूम करने का तरीका भी बताया गया।कार्यक्रम में आरसेटी के निदेशक दिनेश कुमार, चंदन भाकुनी, ट्रेनर तारा देवी, राजेंद्र सिंह, केदार सिंह कोरंगा और प्रशिक्षणार्थी राधा, दिव्या, छाया, ममता कानपाल, लता, यशोदा, निशा, प्रिया, ज्योति, निकिता, हिमानी, उषा, अशोक कोरंगा आदि उपस्थित थे। संसाधन व्यक्ति दीप चंद्र जोशी ने उपस्थित लोगों को बीआईएस केयर एप की विस्तृत जानकारी दी और जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया।उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बीआईएस केयर एप की जानकारी दी गई और जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया गया। इससे उन्हें उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच करने और शिकायत दर्ज करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के आयोजन से आरसेटी के प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ को जागरूक उपभोक्ता बनने में सहायता मिलेगी ।



