बागेश्वर: सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

ख़बर शेयर करें

सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के 10 वी के छात्र

दिव्यांशु जोशी- ने 94.6%

शिवी शर्मा -94.4%

हर्षित सती -94.2%

हिमांशु सती -93.8%

मृदुल उपाध्याय -93.8%

अभिषेक मेहता – 90%

अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए इसके अलावा कक्षा के अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के छात्रों के उम्दा प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।

Ad