Bageshwar:सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सहकारिता मेले का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : सहकारिता से पर्वतीय कृषि थीम पर नुमाइशखेत में आयोजित सहकारिता मेले के तीसरे दिन मुख्य अतिथि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं इस दौरान उन्होंने 24 काश्तकारों को 24 लाख का ब्याज रहित ऋण और चार एमपैक्सों ऐठाण, दोफाड, काण्डा और छालीखांखर को माइक्रो एटीएम वितरित किए। इसके साथ ही केशवानंद जोशी की पुस्तक शकुन्तला नाटक का विमोचन किया।
मंत्री ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2025 को अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया। प्रदेश भर में सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है मेलों का मकसद यह है कि हर ब्लॉक के एक एक उत्पाद को वैश्विक स्तर तक ले जाया जाए। कॉपरेटिव एक ऐसी संस्था है जो स्थानीय उत्पाद को विश्व स्तर ले जाने का काम करती है। अभी तक 50 करोड का ऋण इन मेलों के माध्यम से वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 31 लाख किसान सहकारिता विभाग से जुडे हैं। जिसमें बागेश्वर के 57 हजार किसान भी शामिल हैं। सरकार द्वारा किसानों को 5 लाख तक व्याज रहित ऋण दिया जा रहा है। 16 लाख किसानों और 8.5 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को 5-5 लाख के ऋण जीरो प्रसेंट पर दिया गया है।कहा कि अच्छे काम करने वाली महिलाओं को पहले साल 21 हजार, दूसरे साल 50 हजार, तीसरे साल 1 लाख का लोन तथा महिला समूहों को 10 लाख तक का लोन बिना गारंटर दिया जाएगा। वहीं नगर निकायों के ढेली फड वालों को 09 नवम्बर के बाद 5 से 10 हजार तक 3 से 5 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा।कहा कि आज मडुवा की कीमत 48 रूपये की गयी है। आर्गेनिक खेती को लेकर सरकार सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के सभी ब्लॉकों में वीर माधो सिंह भण्डारी के नाम सामूहिक खेती की जाएगी। काश्तकारों से 400 नाली भूमि शेयर पर ली जाएगी और प्रत्येक ब्लॉक में खेती कर उत्पादित वस्तु को विश्व स्तर पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप उत्पादन करिए उसको बेचने का काम सहकारिता विभाग करेगा।
उन्होंने बताया कि काफलीगैर में डिग्री कॉलेज निर्माण जल्द शुरु हो जाएगा। कपकोट उप जिला चिकित्सालय के 30 करोड दिए गए हैं साथ ही डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि बागेश्वर को अगले 45 दिन में 20 डॉक्टर दिए जाएंगे।कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने कहा ये मेले लगाए जा रहे हैं इन मेलों के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों, महिला स्वयं सहायता समूहों की स्थिति मजबूत होगी। सरकार की योजनाएं गांव गांव में पहुंच रही हैं और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

इस दौरान मेले में विभिन्न विभागों,स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकार की योजनाओ की जानकारी के साथ स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित गणमान्यों का सयुक्त माल्यार्पण किया गया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौंर्याल, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad