बागेश्वर: प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ,प्रतिभाग कर रहे हैं प्रदेश भर के 331 खिलाड़ी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में 21वी राज्य स्तरीय अंडर 19 और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष बैटमिंटन एसोसिएशन अलकनंदा अशोक, जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मुकाबला हार्दिक शर्मा ने जीता।

जिले में बैटमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन के लिए राज्य बैटमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव और जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिला बैटमिंटन एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। आज का उद्घाटन मुकाबला सौमन्य लटवाल नैनीताल और हार्दिक शर्मा उधम सिंह नगर के बीच हुआ। जिसमे एक तरफा मुकाबले में हार्दिक शर्मा ने सौमन्य लटवाल को पराजित किया। वही प्रतियोगिता में 331 राष्टीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। तीन दिन तक चलने वाले मुकाबले में 700 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। आज 150 अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण,प्रभारी खेल अधिकारी गुंजन बाला, डी के सेन,दीपक खेतवाल, डॉ हरीश दफौटी, विपिन कर्नाटक,तरुण खेतवाल,संजय वर्मा, कुलदीप मटियानी,महिपाल गड़िया, भरत रावल,विकास,भरत कर्मयाल,मुकुल खेतवाल, किशन नगरकोटी, पंकज कांडपाल,जिज्ञासु पंत, दीप जोशी आदि मौजूद रहे।