बागेश्वर-कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जनपद पुलिस कार्मिकों की कोविड सैम्पलिंग एवं हैल्थ चैकअप कैम्प का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को अधीनस्थ समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।
उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में आज दिनांकः 30-10-2021 को फायर स्टेशन बागेश्वर परिसर में सी0एम0ओ0 बागेश्वर महोदय की ओर से 02 दिवसीय कोविड सैम्पलिंग का कैम्प लगया गया है। जिसमें आज पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, प्रभारी फायर सर्विस बागेश्वर एवं पुलिस लाईन बागेश्वर, फायर सर्विस बागेश्वर, पुलिस कार्यालय, कोतवाली बागेश्वर में तैनात पुलिस कार्मिकों की कोविड सैम्पलिंग/एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग की गई और कार्मिकों का स्वास्थ्य चैकअप कर मेडिकल सार्टिफिकेट बनाये गये।

इसी क्रम में जनपद के सभी थाना/चौकी/यातायात/शाखाओं में नियुक्त कार्मिकों की भी सैम्पलिंग की गई और स्वास्थ्य चैकअप कर मेडिकल सार्टिफिकेट बनाये गये। आयोजित कैम्प के दौरान जनपद पुलिस के कुल- 224 पुलिस कार्मिकों की कोविड सैम्पलिंग एवं 126 पुलिस कार्मिकों के मेडिकल सार्टिफिकेट बनाये गये। अधिकांश पुलिस कार्मिकों का कोविड सैम्पलिंग व हैल्थचैकअप हो चुका है।

Ad