बागेश्वर: दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने किया 49वें दीप महोत्सव का भव्य शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : नव युवक मंगल दल मटेना द्वारा आयोजित दीप महोत्सव आज आस-पास के गांवों के लिए मिसाल पेश किये है। आज जहां समाज में बहुत सारे बदलाव दिखाई दे रहे। वही मटेना गांव में 48 साल पहले का दीपोत्सव कार्यक्रम नव युवक मंगल दल व ग्रामीणों के सहयोग से दिन प्रतिदिन भव्य और आकर्षक हो रहा है। दीपोत्सव कार्यक्रम में जहा छोटे छोटे बच्चों द्वारा सुन्दर कार्यक्रम से मन मोहा तो वही स्थानीय कलाकारों ने भी खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने दीप महोत्सव में ग्राम वासियों की सराहना करते हुए कहा कि आज बहुत कम देखने को मिलता है कि ऐसे आयोजन होते है। आज ऐसे आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

महोत्सव में जिला अध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि आज जहां समाज में विदेशी संस्कृति का बढ़ावा हो गया वही मटेना दीप महोत्सव में हमारी संस्कृति व संस्कार दिखाई दे रहे है। जो काफी सराहनीय है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट ने कहा कि 49 साल तक कार्यक्रम चलाना बहुत बढ़ी बात है। साथ ही नशा मुक्ति गांव बनाने को कहा। और महिलाओं को नशा मुक्ति को रोकने के लिए आगे आने को कहा। विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने दो लाख की घोषणा करते हुए कहा कि विकास के लिए हर संभव मदद की जायेगी।पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि महोत्सव को लंबे समय तक सजाए रखना काफी बड़ी और महत्वपूर्ण बात है। इस दौरान अधिवक्ता हाईकोर्ट डी के जोशी, समाज सेवी सदन मिश्रा, मोहन जोशी, जिला पंचायत सदस्य पिग्लो गोपाल किरमोलिया, जनार्दन लोहनी, जे सी आर्या, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष कैलाश ख़ुल्बे, कोषाध्यक्ष विकास जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्य मटेना भोला तिवाड़ी,रेडक्रॉस सचिव आलोक पांडे, उमेश जोशी, नीमा बड़सिला,मोहन जोशी, मनोज जोशी, चंदशेखर बड़सीला आदि मौजूद रहे।

Ad Ad