बागेश्वर: कपकोट में यहां पिकप वाहन गिरा खाई में 1 की मौत

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:112 बागेश्वर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार रात्रि तहसील कपकोट क्षेत्रान्तर्गत शिवालय के समीप गड़िया-तोली मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पुलिस विभाग की टीम रवाना हो गई।जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र बागेश्वर एस डी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंच टीम ने घटना स्थल तिकड़ी पाक पर पहुंच कर 200 मीटर गहरी खाई से मृतक भास्कर सिंह पुत्र खिलाफ सिंह उम्र 26 ग्राम तोली निवासी को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया, टीम द्वारा सकुशल कैंप में आगमन किया।

Ad