बागेश्वर: इन केन्द्रों पर शीतकालीन अवकाश घोषित
जिलाधिकारी बागेश्वर के अनुमोदन पर जिला बागेश्वर के समस्त आगनबाड़ी केन्द्रों पर शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। आंगनबाडी केन्द्रों पर वर्ष 2022 का शीतकालीन अवकाश दिनांक 27.12.2022 से 31.12.2022 तक कुल 05 दिनों एवं वर्ष 2023 का शीतकालीन अवकाश 16.01.2023 से 20.01.2023 तक कुल 05 दिन के अवकाश को स्वीकृत किया
गया है ॥वर्तमान में निदेशालय स्तर से नन्दा गौरा योजना के तहत नये प्रारूप पर आवेदन पत्र चाहे गये है। प्रारूप पर आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा दिये जाने वाले प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को देखते हुवे सभी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्तानुसार अवकाश अवधि में अपने
मुख्यालय में बने रहे, मुख्यालय छोडने की दशा में सम्बन्धित कार्यकत्री के विरूद्ध सेवा समाप्ति की
कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। अवकाश अवधि में आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा नन्दा गौरा
योजना के आवेदन पत्रों पर अपनी आख्या प्रत्येक दशा में दी जानी अनिवार्य है के निर्देश भी साथ में जारी किए गए हैं।