बागेश्वर:हरियाली पखवाड़ा तहत देवकी लघु वाटिका पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति मंडलसेरा द्वारा

ख़बर शेयर करें

हरियाली पखवाड़ा तहत देवकी लघु वाटिका पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति मंडलसेरा द्वारा महर्षि विद्या मंदीर इंटर कालेज बिलौनासेरा में पौध रोपण अभियान चलाया गया इस दौरान च्युरा,तेजपत्ता,कौल,श्वेत विलो, किकर,पत्रतुत,बुराँश, मोर पंखी, सिलिंग, अंगु,आदि प्रजाति के पौधों का रोपड़ प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा धामी, नरेंद्र माजिला,शीला भाकुनि, लता प्रसाद,रमेश प्रकाश पर्वतीय, भूपेष पांडेय, राजेंद्र प्रसाद एव छात्र -छात्रयो ने सहयोग दिया पूर्व में रोपित बड़ा जामुन अब वृक्ष वन फलों से लदा देख किशन मलड़ा ने विदयालय परिवार का आभार किया सभी ने पके जामुनों का स्वाद चखा एव उनके गुणों के बारे में उनको बताया गया प्रधानाचार्य द्वारा सभी रोपित पौधों को पूर्व की भाँति संरक्षित रखने का भौरोषा दिलाया।

Ad Ad